Home INDIA आप से अलग होकर खैहरा ने बनाई नई पार्टी, चार विधायक भी...

आप से अलग होकर खैहरा ने बनाई नई पार्टी, चार विधायक भी आए साथ

0
Image Source

चंडीगढ़:  आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाबी एकता पार्टी के नाम से नए दल का गठन किया है। चंडीगढ़ में पार्टी की घोषणा के दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक पिरमल  सिंह खालसा, जगदेव सिंह कमलू, नाजर सिंह मानशाहिया सहित पार्टी के निलंबित विधायक कवर संधू भी उनके साथ मौजूद रहे।

akalis
Image Source

आप के चार विधायक के सुखपाल सिंह खैहरा के साथ होने से पंजाब से पार्टी के लिए भी बड़ा झटका है। इससे पंजाब विधानसभा मे आप की विपक्ष की कुर्सी भी जा सकती है, क्योंकि फूलका और खैहरा के इस्तीफा देने के बाद विधानसभा मे आप विधायको की संख्या 18 रह गई है। ऐसे में 4 और विधायक टूटते हैं तो ये संख्या 14 रह जाएगी, जबकि अकाली दल और भाजपा के विधायकों की संख्या 16 है।

गत दिवस खैहरा ने कहा था कि वह चुनाव लड़ने से नहीं डरते, लेकिन वह व उनके साथी बार-बार उपचुनाव करवा कर सरकारी खजाने पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालना चाहते, लेकिन यदि आप लीडरशिप विरोधी पक्ष का ओहदा अकाली दल को देने में राजी है, तो वह व उनके साथी विधायक पद से इस्तीफा देकर यह इच्छा पूरी करने को भी तैयार हैं।

Source Jagran.com

Discussions

Discussions

Exit mobile version